मंगलवार, 4 नवंबर 2014

नवभारत कार्यालय में ऐरोली के युवा विधायक श्री संदीपजी नाईक

ऐरोली के युवा विधायक  श्री संदीपजी नाईक ने 
मंगलवार को सुबह ठीक ११.०० बजे वादे  के मुताबिक नवभारत कार्यालय में सदिच्छा भेंट  दी.बतौर राजनीतिक प्रतिनिधि उनके स्वागत के बाद की तस्वीर।। बात-चीत में उनकी 
परिपक्वता ,जनता और समाज को समझने की परख, बदले हालात  में स्वयं की जिम्मेदारी का एहसास उनमे साफ़ नजर आया.नाईक परिवार में अलग छवि तैयार करते 
हुए जरुरत पड़ने पर प्रखर विरोध की 
मनसा भी दिखी।विजन और धैर्य दोनों साथ-साथ । काबिले तारीफ।।