हिम्मत न हार, चल हो जा तैयार
चिन्ता न कर अपने मान-सम्मान का
चिन्ता न कर प्यारे भूत-वर्तमान का
चिन्ता न कर प्यारे भूत-वर्तमान का
बढ़ते चलो आगे , बोल जयकार...१
हिम्मत न हार,चल हो जा तैयार....
चिन्ता से मिलता न कोई समाधान है,
वन्दे फिर इतना क्यूं सोंच परेशान है
साहस की नौका, कराए बेड़ापार...2
हिम्मत न हार,चल हो जा तैयार.....
टाइम ही टीचर है संकट में शिक्षा ले,
अपने-परायों के प्यार की परीक्षा ले
है जीवन संघर्ष, लड़ो भरके हुंकार ....3
हिम्मत न हार, चल हो जा तैयार....
स्वारथ की दुनिया,न दूजों की आस कर
अपने जमीर, हौसलों पे विश्वास कर
तकदीर तेरी भी बदलेगी यार...4
हिम्मत न हार, चल हो जा तैयार....

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें