रविवार, 23 मार्च 2014

स्याही मिटाओ, दुबारा वोट डालो



     माथाड़ी नेता स्व.अन्ना साहेब पाटिल की ३२ वीं पुण्यतिथि समारोह में पवार की बेतुकी सलाह 

नवी मुंबई के एपीएमसी वाशी में २३ मार्च को आयोजित एक सम्मेलन में हिस्सा लेने आए शरद पवार ने माथाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि ठाणे, नवी मुंबई तथा सातारा-सांगली में अलग-अलग तिथियों में चुनाव हैं, इसलिए वहां गांव में भी वोट दो और शहर आकर दुबारा वोट डालो. हजारों की संख्या में जुटे माथाडिय़ों को शरद पवार ने दुबारा मतदान से पहले अंगुली पर लगी स्याही पोछ लेने या मिटाने की सलाह दे डाली.हालांकि पवार यह बात हंसते हुए कहे लेकिन उनके जैसे एक राष्ट्रीय नेता द्वारा दिए गए इस बयान को अवैध मतदान को बढ़ावा देने वाला माना जा रहा है.जानकारों की राय है कि पवार का यह विवादित बयान इस बात का भी संके त है कि किस तरह चुनावों में फर्जी मतदान होता है.पवार जिस वक्त अपना भाषण दे रहे थे उस वक्त वाशी एपीएमसी के कांदा बटाटा मार्केट में सैकड़ों पुलिस कर्मी और उनके अधिकारियों के साथ ही निर्वाचन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.गौरतलब ये भी है कि ओलाबृष्टि से प्रभावितों को राहत देने की बात कहते हुए इसी मंच से जिस शरद पवार ने कुछ पलों पहले स्वीकार किया कि गलत बोलना आचार संहिता का उल्लंघन हो सकता है, वही पवार 5 मिनट बाद ही डबल मतदान की बेतुकी सलाह देते नजर आए.केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री शरद पवार के इस विबादित बोलबचन पर विरोधियों को सुर्खियां बटोरने का मौका मिल गया है.इसी दौरान कोपरखेरणे में चुनावी प्रचार के लिए आए आप के ठाणे लोकसभा प्रत्याशी संजीव साने ने तत्काल ही पवार पर प्रतिक्रिया दे दी. साने ने कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है,इसके लिए आप शिकायत दर्ज कराएगी.शिवसेना और भाजपा ने भी केस दर्ज कराने की घोषणा की है.




कोई टिप्पणी नहीं: