मनपा के 53 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले
सुधीर शर्मा
नवी मुंबई,रा.सं. 22 अप्रैल को होने वाले मनपा के चुनावी महासंग्राम में 568 में से कुल 201 उम्मीदवार करोड़पति पाए गए हैं.वहीं 53 उम्मीदवार अपराधिक छवि वाले पाए गए हैं. इनमें से 13 के खिलाफ सामान्य जबकि 40 के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं. नामांकन के समय निर्वाचन विभाग को दिए गए प्रतिज्ञापत्र में खुद प्रत्याशियों ने अपने उपर दर्ज आपराधिक मामलों का खुलासा किया है. इनमें एनसीपी के 12, कांग्रेस के 11, शिवसेना के 7, वहीं भाजपा के 4 प्रत्याशियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास एवं अपहरण तथा सामाजिक सद्भाव बिगाडऩे के गंभीर मामले दाखिल हैं. हालांकि कई मामलों पर फैसला हो चुका है जबकि कई विचाराधीन हैं. ताज्जुब की बात है कि निर्वाचन विभाग सुधारों के तहत 3 से अधिक बच्चों वाले लोगों के चुनाव लडऩे की पाबंदी लगा चुका है, जबकि आपराधिक छवि वाले लोग आज भी खुलेआम चुनावों मे हिस्सा ले रहे हैं. रिपोर्ट इस बात का संकेत है कि नए दौैर में वे लोग चुनाव में सबसे ज्यादा हिस्सा ले रहे हैं जो या तो अमीर हैं या दबंग अथवा आपराधिक छवि वाले हैं.बहरहाल लोकतंत्र की अदालत में जनता इन 40 फीसदी प्रत्याशियों के क्रिमीनल बैकग्राऊंड पर क्या फैसला लेती है देखना होगा.201 मनपा उम्मीदवार करोड़पति
चुनाव लोकतंत्र की मजबूती का आधार हैं. हालांकि बढ़ते चुनावी खर्च, धन बल और बाहुबल का इस्तेमाल होने लगा है. सामान्य लोग इससे दूर हटते जा रहे हैं. ऐसे में राजनीति को कमाई का हथियार बनाने वाले प्रत्याशियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.अधिकांश पैसे वाले लोग ही चुनाव में बतौर प्रत्याशी एक दूसरे से लड़ रहे हैं. बता दें कि 537 उम्मीदवारों में से कुल 37 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. निर्वाचन विभाग में जमा दस्तावेजों के अनुसार सबसे ज्यादा 59 करोड़पति उम्मीदवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हैं. इनकी औसतन संपत्ति 3.29 करोड़ की है. वहीं करोड़पति उम्मीदवारों की सूचि में शिवसेना के 38 के पास 4.20 करोड़, कांग्रेस के 27 के पास 4.21 करोड़, भाजपा के 24 के पास 3.51 करोड़ जबकि शेकाप के 33 में से 4 प्रत्याशियों की सकल संपत्ति करोड़ों के पार है. 172 निर्दलीयों में भी 48 प्रत्याशियों की संपत्ति 3 करोड़ के उपर है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्मस (एडीआर) एवं महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच का यह आकलन नवी मुंबई के 568 में से 537 प्रत्याशियों के दस्तावेजों का विश्लेषण करने के पश्चात तैयार किया गया है.
संतोष शेट्टी नवी मुंबई के सबसे अमीर प्रत्याशी
आकलन रिपोर्ट के मुताबिक नेरुल प्रभाग 100 के कांग्रेस प्रत्याशी संतोष देवप्पा शेट्टी एवं उनकी पत्नी अनीता संतोष शेट्टी नवी मुंबई के सर्बाधिक अमीर उम्मीदवारों में शामिल हैं. संतोष शेट्टी के पास 110 करोड़ से अधिक की सकल संपत्ति है तो उनकी बीबी 110 करोड़ के साथ ही उनकी बराबरी में खड़ी हैं. इन दोंनों के पास कुल मिलाकर 220 करोड़ की संपत्ति है. नेरुल के ही दीलीपराव तिड़के 63 करोड़ की सकल संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं 45.39 करोड़ के साथ शिवसेना के किशोर पाटकर चौथे नंबर पर और राकां की नेत्रा आशीष शिर्के 40 करोड़ की संपत्ति के साथ पांचवे नंबर पर हैं. आकलन के अनुसार कुल 37 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति प्रत्याशियों की सूचि में शामिल हैं. पार्टीनुसार 62 फीसदी शिवसेना में, 59 फीसदी राकां के जबकि 57 फीसदी बीजेपी के प्रत्याशी अमीर हैं.लायबिलिटीज के मामले में भी कांग्रेस के संतोष देवप्पा शेट्टी 8 करोड़ के साथ नंबर एक पर, भाजपा के रामचंद्र घरत 4 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर वहीं कांग्रेस की सुदर्शना अनिल कौशिक 2.92 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर हैं. प्रत्येक प्रत्याशी की औसतन संपत्ति तकरीबन 2.51 करोड़ है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें