सोमवार, 27 अप्रैल 2015

अनपढ़ नगरसेवक लिखेंगे नवी मुंबई की तकदीर


8 वीं से कम पढ़े हैं 31 नगरसेवक
7 नगरसेवकों को नहीं आती अंग्रेजी

सुधीर शर्मा
नवी मुंबई. सेटेलाइट सिटी नवी मुंबई में 23 अप्रैल को चुनकर आए 111 नगरसेवकों में से 50 फीसदी नगरसेवक 10वीं से कम पढ़े लिखे हैं. सूत्रों की मानें तो इन्हें इन्टरनेट एवं कम्प्यूटर चलाना भी नहीं आता ऐसे में आधुनिक बन रहे शहर में योजनाओं को लेकर ये कितना प्रभावी काम कर पाएंगे इस पर सवाल खड़े होने लगे हैं. बता दें कि  विजेता बने 31 नगरसेवक महज 8वीं से भी कम पढ़े लिखे हैं. एडीआर के आकलन के अनुसार जिन नगरसेवकों को जनता ने अपना प्रतिनिधि चुना है उनमें से 40 प्रतिशत नगरसेवकों को ठीक से अंग्रेजी पढऩा-लिखना भी नहीं आता.
7 नगरसेवकों को पढऩे लिखने में मुश्किल
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 11 नगरसेवक केवल 5वीं तक पढ़े हैं, जबकि 7 नगरसेवक ऐसे हैं जो सामान्य तौर पर लिखने-पढऩे के अलावा कुछ भी नहीं जानते . 13 नगरसेवक महज 8 वीं पास हैं, वहीं 10वीं पास के नगरसेवकों की संख्या सबसे ज्यादा 25 है. 12 वीं पास नगरसेवकों की संंख्या 19 है जबकि  ग्रेजुएट के 16, पोस्ट ग्रेजुएट 6 एवं ग्रेजुएट प्रोफेशनल 4 को मिलाकर कुल 26 नगरसेवक उच्च शिक्षा प्राप्त हैं.  वहीं बेलापुर वार्ड नंबर 104 से राकां के टिकट पर चुने गए जयाजी नाथ अकेले डाक्टरेट नगरसेवक हैं. 3 नगरसेवकों ने अपने शिक्षण की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी है.
21 नगरसेवक 30 साल से कम 
कुल 105 नगरसेवकों पर किए गए आकलन के अनुसार 21 नगरसेवक 1 से 30 साल आयुवर्ग के अंदर के हैं. इनमें 7 नगरसेवक 25 आयु वर्ग से कम जबकि 14 नगरसेवक 25 से 30 साल के बीच के हैं. वहीं चुने गए नगरसेवकों में 31 से 40 आयुवर्ग के बीच के 26, वहीं 51 से 60 साल उम्र के 18 जबकि  61 से 70 वर्ष आयुवर्ग के एक नगरसेवक का समावेश है. सर्वाधिक 39 नगरसेवक युवा वर्ग यानी 41 से 50 आयु वर्ग के चुने गए हैं.जो महानगर पालिका में जनता के मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे.बता दें कि यह आकलन 111 नगरसेवकों में से केवल 105 में किया गया था. बाकी 6 नगरसेवकों की उम्र आदि का परीक्षण इस आकलन में शामिल नहीं है. अपराधिक छवि वाले चुनकर आए 17 नगरसेवकों में से 2 के खिलाफ सामान्य जबकि 13 के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें एनसीपी के 8,  शिवसेना के 3, वहीं भाजपा के 2 नगरसेवकों का नाम शामिल है.
62 नगरसेवक बनी महिलाएं 
नवी मुंबई महानगर पालिका चुनाव 2015 में इस बार 50 फीसदी यानी कुल 56 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं. इसके अलावा भी 6 सीटों पर महिलाओं ने शानदार जीत हासिल कर 111 वार्डों वाले मनपा में 62 के साथ पहले नंबर पर पहुंच गयी हैं. इनमें एनसीपी के 51 नगरसेवकों में से 32 महिलाएं, शिवसेना के 38 में 14 महिलाएं, कांग्रेस के 10 में से 9 महिलाएं जबकि भाजपा के 6 में से 3 महिलाएं एवं निर्दलीयों के 5 में से 4 महिलाएं भारी मतों से जीतने में सफल रही हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं: