देश में नरेंद्र मोदी नेतृत्व करें इसके समर्थन में भाजपा के अलावा भी प्रयास तेज हो गए हैं.ये प्रयास अलग-अलग राज्यों में सामाजिक संस्थाओं व ऐसे नौजवानों द्वारा चलाए जा रहे हैं, जो कांग्रेस और यूपीए की भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ने वाली राजनीती से आजिज आ चुके हैं. मोदी को पीएम बनाने ये गैर राजनैतिक कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं,बेहतर होने का अंतर बता रहे हैं.हर घर से एक चम्मच चाय मांग रहे हैं.उनका कहना है कि इकठ्ठा की गयी चाय को नमो नुक्कड़ पर बनाएंगे और जनता को पिलाकर चर्चा करर्ते हुए वोट फॉर इंडिया की अपील करेंगे। १ से लेकर १५ अप्रैल तक यह अभियान चलेगा।खासकर महाराष्ट्र के ठाणे,नवी मुम्बई,रायगढ़ जिले तथा मुम्बई में. यहाँ २४ अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं। उम्मीद है कि नमो की चाय पीकर मतदाता देश के लिए मोदी को जरुर वोट देंगे,जिताएंगे भी। इस पुरे अभियान की शुरुआत नमो नवी मुम्बई ब्रिगेड ने की है.उसकी दलील है कि पुर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने देशोत्थान के लिए विजन-2020 के जरिए भारत की खुशहाली और विकास का जो सपना देखा था, कांग्रेस ने 10 सालों में उस विजन का सत्यानाश कर दिया. देश में भ्रष्टाचार,घोटाले और मंहगाई के कारण जनता परेशान है. आजादी के 67 सालों बाद भी देश के कई हिस्से बिजली,पानी, शिक्षा, चिकित्सा व परिवहन आदि मौलिक सुविधाओं से बदहाल हैं. यह कांग्रेस नित यूपीए सरकार की देन है. कुछ ऐसे ही राजनैतिक आरोपों के साथ नमो ब्रिगेड भाजपा के पीएम प्रत्याशी को जिताने का अभियान चला रहा है. ब्रिगेड अपील कर रहा है कि देश को बदहाली से निकालने और दुनिया का सिरमौर बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी गम्भीर हैं. उनका सपना है कि देश के हर नौजवान को रोजगार व हर महिला को सम्मान मिले, किसानों का उत्थान हो, शिक्षा,स्वास्थ्य सेवाएं गांव-गली तक पहुंचे. सरहदें सुरक्षित रहें. संसाधनों का विकास हो और देश में खुशहाली बढ़े. नमो के इस मिशन को सफल बनाने के लिए 2014 का लोकसभा चुनाव सबसे बेहतर मौका है. ब्रिगेड के अभियान का नाम है "नमो नवी मुंबई" जो नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए चलाया जा रहा है.
मुक्ति के लिए मोदी,उन्नति के लिए मोदी पेशे से इंजीनीयर नमो नवी मुंबई अभियान के संयोजक सतीश निकम कहते हैं कि भारत की प्रगति के लिए, किसानो, युवाओं व महिलाओं की उन्नति के लिए, भ्रष्टाचार-मंहगाई से मुक्ति के लिए नरेन्द्र मोदी हिन्दुस्तान की जरूरत हैं. उन्हें पी एम बनाने के लिए देश भर कि 200 से अधिक सामाजिक संस्थाएं भी समर्थन जुटाने में लगी हैं . एसएमएस के माध्यम से नमो के समर्थन में लोग जुड़ रहे हैं जिनमें छात्र,नौकरीपेशा,वकील और कारोबारी शामिल हैं.साम्प्रदायिकता कि भावना से परे मुस्लिम युवक भी मोदी के समर्थन में आगे आ रहे हैं जो उनकी बढ़ती सर्व मान्यताका संकेत है. सब चाहते हैं कि मोदी पीएम बनें.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें