![]() |
| NM.CP.K.L PRASAD |
सुरक्षा-सतर्कता में जुटी पुलिस
नवी मुंबई,थाणे में 5 मार्च से आचार संहिता लागू हो गयी है. यहाँ 24 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होंगे।इसके मद्दे नजर पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.नवी मुंबई के नव नियुक्त पुलिस आयुक्त के.एल.प्रसाद ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से कई दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके अनुसार चुनाव में अशांति व खलल डालने वाले तत्वों पर नकेल कसने की कार्रवाई की जा रही है.उन्होंने कहा कि आम चुनाव शांति पुर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस व निवार्चन अधिकारियों के बीच चर्चा शुरू है.शहर के संवेदनशील इलाकों की पहचान तथा आपराधिक गतिविधियों की निगरानी, अपराधियों की दर-पकड़ के साथ ही बाहरी व संदिग्द लोगों को लेकर विशेष सतर्कता पर हमारा जोर है,ताकि कोई व्यवधान न पैदा हों.
पुलिस आयुक्त के.एल.प्रसाद ने कहा कि निर्वाचन आयोग के नियम-निर्देशों के अनुसार वीआईपी वाहनों से लाल बत्ती हटानेव लाईसेंसी हथियारों को जमा कराने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.उन्होंने भरोसा दिलाया कि चरण बद्ध तरीके से तथा कड़ाई के साथ चुनाव आदेशों का लागू किया जाएगा.नए सीपी ने बताया कि फिलहाल निर्वाचन विभाग द्वारा अपराधियों पर की गयी कार्रवाई और अन्य खुफिया रिपोर्ट मांगी गयी है जिसके लिए पुलिस काम में जुटी है.पुलिस आयुक्त ने दुहाराया हम चुनाव को सफलता पुर्वक संपन्न कराने के साथ ही पुलिसिया काम काज को बेहतर बनाने पर गंभीर हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें