सोमवार, 27 जून 2016

क्या कर लोगे यार, मैं तो नेता हूं....



क्या कर लोगे यार ,मैं तो नेता हूं..
देश में डाका मैं डालूंगा,
गूगल से साभार
पड़ा खजाना सब खा लूंगा
लूंगा नहीं डकार ।। मैं तो नेता हूं।।

मुझको चुनकर दिया है तुमने,
बदले में धन लिया है तुमने,
फिर क्यों हाहाकार।। मैं तो नेता हूं।।

बिजली पानी कम्प्यूटर हमने लाया,
मौलिक सुविधाएं भी तुम तक पहुंचाया.
दिया तुम्हें अधिकार ।।मैं तो नेता हूं ।।

अपने दल की आज यहां पे सत्ता है,
भ्रष्टाचारी चोर भले अलबत्ता है..
अपनी है सरकार ।।मैं तो नेता हूं ।।

भला, बुरा, सच्चा, झूठा या गंदा है,
प्यारे अपना राजनीति ही धंधा है..
है ए कारोबार ।। मैं तो नेता हूं ।।

हर धंधे में, सब ही तो यहां कमाते हैं
क्यों नेता के नाम भला चिल्लाते हैं..
हम से ही क्यूं तकरार ..मैं तो नेता हूं ।।

कोई टिप्पणी नहीं: